मेरठ, फरवरी 23 -- मेरठ, संवाददाता। देहलीगेट में बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचले ने युवती के भाई को बुरी तरह पीट दिया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया है। कोटला निवासी पीड़िता ने बताया कि मेडिकल स्टोर काम करने वाला रेयान नाम का युवक उससे आते-जाते छेड़छाड़ करता है। मोबाइल नंबर भी मांगता है। युवती ने बताया कि इसकी शिकायत उसने अपने परिवार से की। पीड़िता के भाई ने जब रेयान का विरोध किया तो आरोपी ने पीड़िता के भाई को बुरी तरह पीट दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उधर, देहली गेट इंस्पेक्टर रमेश चन्द्र शर्मा का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...