मेरठ, अप्रैल 24 -- मेरठ। एक अधिवक्ता ने मामूली विवाद में पड़ोसी दबंगों पर घर में घुसकर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों के फर्जी मेडिकल के आधार पर उल्टा अधिवक्ता के परिवारजनों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना की सीसीटीवी फुटेज कप्तान को सौंपते हुए पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की। परतापुर के रामनगर कॉलोनी निवासी अधिवक्ता बुधवार को अधिवक्ताओं को साथ लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे। अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि बीती 21 अप्रैल को पड़ोस के रहने वाले एक युवक का अधिवक्ता के मानसिक रूप से कमजोर भाई से विवाद हो गया था। आरोप है कि इसके बाद दबंग युवक ने कई लोगों के साथ लाठी-डंडे लेकर अधिवक्ता के घर पर हमला बोल दिया। महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हुए अधिवक्ता के मानसिक रोगी भाई को भी पीट दिया। पीड़ित अधिवक्ता का कहना है कि उनके पिता सीआरप...