मेरठ, सितम्बर 24 -- लिसाड़ी गेट क्षेत्र में तीन साल पहले नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में जेल गया स्कूल संचालक जमानत पर रिहा होने के बाद से लगातार पीड़िता को घर से उठाने की धमकी दे रहा है। दहशत में आई पीड़िता ने मां के साथ मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है। महिला ने बताया तीन साल पहले स्कूल संचालक ने उसकी बेटी को डरा-धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया। मुकदमा दर्ज हुआ था। दो साल पहले आरोपी जेल से रिहा हुआ। इसके बाद से लगातार वह पीड़िता के घर आकर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है। मुकदमा वापस न लेने पर छात्रा को घर से उठाकर ले जाने की धमकी दे रहा है। आसपास उसे पत्नी बताकर बदनाम कर रहा है। दहशत में आए पीड़ितों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ऑफिस में जनसुनवाई कर रहे एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने जांच कर क...