गाजियाबाद, दिसम्बर 6 -- गाजियाबाद जिले के मोदीनगर की गोविंदपुरी कॉलोनी में दुकान के अंदर घुसकर सुनार की हत्या करने वाले आरोपी ने एक महीने तक क्राइम पैट्रोल सीरियल देखकर वारदात को अंजाम दिया। वारदात से एक घंटे पहले उसने रेकी की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गोविंदपुरी कॉलोनी स्थित छोटी मार्केट में गुरुवार सुबह दुकान में घुसकर सर्राफा व्यापारी गिरधारी लाल सोनी की हत्या कर दी गई थी। आरोपी को पकड़ने के दौरान मृतक के बेटे रूपेंद्र सोनी भी घायल हो गए थे। हालांकि, आसपास के लोगों ने आरोपी अंकित गुप्ता निवासी मोदीपोन कॉलोनी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। घटना से नाराज व्यापारियों ने 3 घंटे से अधिक समय तक प्रदर्शन किया था। पुलिस ने मृतक सुनार के बेटे देवेंद्र सोनी की तहरीर पर केस दर्ज किया है। यह भी पढ़ें- गर्भपात की दवा खाने के...