लखनऊ, फरवरी 15 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बाथरूम में कैमरा लगाकर व्यापारी और उसके परिवार का वीडियो रिकॉर्ड करने वाले ड्राइवर को सुशांत गोल्फ सिटी से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने क्राइम पेट्रोल सीरियल देख कर व्यापारी को ब्लैकमेल करने का प्लान बनाया था। मौका पाकर ड्राइवर ने व्यापारी के बाथरूम की फॉल्स सीलिंग में कैमरा छिपा कर आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किया था। इन्हें वायरल करने की धमकी देकर छह करोड़ की फिरौती के लिए कॉल की थी। डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल ने बताया कि सीतापुर सिधौली निवासी सुधीर कश्यप (23) को झिलझिला मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपित के पास से कैमरा, मोबाइल फोन, इंटरनेट डोंगल और वाईफाई राउटर बरामद हुआ। पूछताछ में सुधीर ने बताया कि वह व्यापारी के घर में ड्राइवर था। करीब छह ...