नई दिल्ली, जनवरी 27 -- क्राइम पेट्रोल टीवी का सबसे पॉपुलर शो है। ये शो न सिर्फ ऑडियंसों को अपराधों के बारे में अलर्ट करता है, बल्कि समाज की सच्चाई को भी पेश करता है। इस शो की सफलता का एक बड़ा कारण यह है कि इसमें रियलिटी को दिखाने के लिए हर पहलू पर गहरी रिसर्च की जाती है। यही कारण है कि शो के एक्टर्स को बिना मेकअप के शूटिंग करने के लिए कहा जाता है, ताकि वो असली पुलिस ऑफिसर्स की तरह दिखें और ऑडियंसों पर गहरी छाप छोड़ें। क्राइम पट्रोल के कई सीजन डायरेक्ट करने वाले दर्शन राज ने एक इंटरव्यू में शो से जुड़े कई पहलुओं पर बात की थी. डायरेक्टर ने बताया कि उनके सेट पर पर एक्टर्स को बिना मेकअप के ही शूटिंग करने के लिए कहा जाता है। इसके पीछे का कारण यही था कि वो चाहते थे कि पुलिस के किरदार में नज़र आने वाले एक्टर ऑडियंस को असल में ही पुलिस लगें। शूटिंग...