नई दिल्ली, जून 3 -- मंगलवार के दिन एक मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज का ट्रेलर आया है। इसके साथ ही, एक अपकमिंग फिल्म का टीजर भी लॉन्च हुआ है। क्या आपने टीजर और ट्रेलर देख लिए? नहीं! कोई बात नहीं। आइए हम आपको वेब सीरीज के ट्रेलर और फिल्म के टीजर के बारे में बताते हैं। वेब सीरीज में लीड में राणा दग्‍गुबाती हैं, वहीं फिल्म में राजकुमार राव।रिलीज डेट? राणा दग्गुबाती की आने वाली वेब सीरीज का नाम 'राणा नायडू' है। इसका पहले सीजन 1 सुपरडुपर हिट साबित हुआ था। वहीं इसका दूसरा सीजन 13 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है। राजकुमार राव की फिल्म की बात करें तो ये इस फिल्म का नाम 'मालिक' है। ये फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।'राणा नायडू सीजन 2' ट्रेलर ढाई मिनट के ट्रेलर में इतना तो समझ आ गया है कि जुर्म की दुनिया में गोते ...