नई दिल्ली, जून 25 -- हर बार की तरह इस बार भी हम आपके लिए एक ऐसी फिल्म लेकर आए हैं, जिसने क्राइम थ्रिलर के शौकीनों की नींद उड़ा दी है। सोचिए, जब एक ईमानदार पुलिस अफसर सिस्टम की सच्चाई के सामने खड़ा हो जाए, तो क्या होता है? जब कानून के रखवाले ही किसी मासूम को फंसा दें और सच सामने लाने की जिम्मेदारी एक अकेले इंसान पर आ जाए, तो उसकी जिंदगी कैसी हो जाती है? यही सवाल आपको पूरी फिल्म के दौरान परेशान करता रहेगा। फिल्म की कहानी इतनी रियलिस्टिक और इमोशनल है कि आप हर सीन में किरदार के साथ खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेंगे। इस फिल्म का नाम 'सैल्यूट' है। मलयालम सुपरस्टार दुलकर सलमान इस फिल्म में SI अरविंद करुणाकरण का किरदार निभा रहे हैं। कहानी की शुरुआत एक पुराने मर्डर केस से होती है, जिसमें पुलिस ने जल्दबाजी में एक मासूम को आरोपी बना दिया। अरविंद को जब सच...