नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- फहाद फासिल की साल 2025 में एक फिल्म साल 2025 में रिलीज हुई थी। सिनेमाघरों में ज्यादा दर्शक इस फिल्म को देखने नहीं पहुंचे और ये फिल्म फ्लॉप हो गई। हालांकि, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म ट्रेंड कर रही है। यही कारण है कि इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.4 रेटिंग मिली है। अगर आप ये फिल्म देखना चाहते हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके काम आ सकती है।फिल्म का नाम इस फिल्म का नाम 'मारीसन' है। इस फिल्म में फहाद फासिल ने धयालन नाम के एक चालाक चोर का किरदार निभाया है। जेल से छूटने के बाद धयालन (फहाद फासिल) की नजर हीरे पर रहती है। हीरा हासिल करने में धयालन का साथ वेलायुधम पिल्लै (वडिवेलु) देता है। वेलायुधम पिल्ले को अल्जाइमर होता है। जब धयालन (फहाद फासिल) को पता चलता है कि वेलायुधम (वडिवेलु) के खाते में 25 लाख रुपये हैं, तो वह...