नई दिल्ली, जुलाई 14 -- बिहार में बढ़ती अपराध की घटनाओं को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने बिहार को क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया करार देते हुए कहा कि चुनाव सरकार बदलने के लिए नहीं, बल्कि बिहार बचाने के लिए है। राहुल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बिहार क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया बन गया है और नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचा रहे हैं। आरोप लगाया कि भाजपा कोटे के मंत्री कमीशन खा रहे हैं। अपने पोस्ट के साथ उन्होंने मीडिया में आई एक खबर का हवाला भी दिया। उस खबर में दावा किया गया है कि बिहार में 11 दिनों में 31 हत्याएं हुई हैं। इसे लेकर राहुल ने कहा कि हर गली में डर, हर घर में बेचैनी है। गुंडाराज बेरोजगार युवाओं को हत्यारा बना रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...