गया, जून 18 -- शेरघाटी में साइबर क्राइम के शिकार हुए 84 साल के एक बुजुर्ग रामबृक्ष यादव को अपनी शिकायत लिखवाने के लिए हफ्ते भर से पुलिस कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। शेरघाटी थाने में शिकायतों की अनदेखी किए जाने के बाद मुकदमा दर्ज किए जाने की उम्मीद लेकर बुजुर्ग अपने बेटे भीम यादव के साथ बुधवार को शेरघाटी के एएसपी कार्यालय पहुंचे। बुजुर्ग के खाते से 49 हजार से अधिक रकम की निकासी कर ली गई है। अपराध पीड़ितों की यह फजीहत तब है, जब थाने में चौबीसों घंटे के लिए ओडी ड्यूटी में एक अफसर की तैनाती का प्रावधान है। हेल्प डेस्क बनाया गया है सो अलग। निकट के बार हुसैनगंज गांव के रहने वाले वृद्ध रामबृक्ष यादव का कहना है कि वह गांव में ही आधार अपडेट करवाने के लिए एक लड़के के पास गए थे, जिसने अंगूठा लगवाया। उसी के बाद से पैसे की निकासी शुरु हुई। पहली...