भभुआ, अक्टूबर 7 -- विधानसभा चुनाव में अपराधी किस्म के लोग होंगे सलाखो के पीछे एसडीपीओ ने थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस अफसरों के साथ की बैठक भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भभुआ अनुमंडल के नए एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने मंगलवार को नगर थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस अफसरों के साथ बैठक कर क्राइंम कंट्रोल की समीक्षा की और अपराध नियंत्रण से संबंधित कई बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीपीओ ने भभुआ अनुमंडल के नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सहित सभी थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्र में अपराधियों, वारंटियों, असामाजिक तत्वों, विभिन्न कांडों के आरोपितों, शराब तस्करो सहित अन्य बदमाशों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आदेश दिया। एसडीपीओ ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधी किस्म के लोगों को गि...