आरा, सितम्बर 27 -- पीरो, संवाद सूत्र पुलिस लाइन से आये इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने पीरो में थानाध्यक्ष के पद पर योगदान कर लिया। राकेश कुमार सिंह ने कहा कि क्राइम कंट्रोल उनकी प्राथमिकता होगी। क्राइम कंट्रोल के दौरान पुलिस का सहयोग नहीं करने वाले शरारती तत्वों के साथ सख्ती बरती जायेगी। पूजा के दौरान पीरो थाने के सभी पुलिस अफसरों को अवकाश पर जाने से रोक लगा दी गई है और गश्ती वाहन लगातार कंट्रोल रूम के संपर्क में होंगे। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाके में दशहरा मेले के दौरान सादे लिबास में पुलिसबल की तैनाती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...