बस्ती, दिसम्बर 30 -- बस्ती, निज संवाददाता। डीआईजी संजीव त्यागी ने सोमवार को बस्ती, संतकबीरगर और सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षकों के साथ क्राइम मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने लंबित विवेचनाओं को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने पर जोर दिया। कहा कि अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्रवाई थानों स्तर से की जाए। गैंगेस्टर, वांछित एवं पुरस्कार घोषित आरोपितों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। चोरी और वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष रणनीति अपनाने का निर्देश दिया। डीआईजी ने गो-तस्करी पर प्रभावी अंकुश, रात्रिकालीन सघन चेकिंग, संगीन अपराध, महिला अपराध और एससी/एसटी एक्ट से संबंधित मामलों मे त्वरित कार्रवाई के लिए तीनों कप्तानों को निर्देशित किया। कहा कि जनपद स्तर पर साइबर एक्शन प्लान के तहत कार्रवा...