कटिहार, मई 18 -- सालमारी, एक संवाददाता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कटिहार एसपी वैभव शर्मा शनिवार को बलिया बेलौन थाना पहुंच कर निरीक्षण करते हुए थाना के विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन करने के साथ ही दैनिक पंजी, प्राथमिकी पंजी, रनिंग रजिस्टर सहित अन्य अपराधों से संबंधित मामलों की समीक्षा किये। पूछे जाने पर बताया की आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पंचायत स्तर पर पुलिस पदाधिकारी के द्वारा निगरानी करने का आदेश दिया गया है। कार्य के प्रति संतुष्ट व्यक्त करते कहा की बलिया बेलौन थाना का कार्य अच्छा चल रहा है। क्राइम कंट्रोल के लिए सख्ती बढ़ाने का आदेश दिया गया। बलिया बेलौन थाना का नया भवन निर्माण के लिए जमीन का प्रस्ताव भेजने की बात कहे। शीघ्र भवन निर्माण का कार्य शुरू होने का आश्वासन दिये। साथ ही थाना परिसर की सफाई, पुलिस बैरेक, हाजत का निरीक...