सीतामढ़ी, अगस्त 21 -- सीतामढ़ी। मेहसौल थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ते अपराध और घटनाओं पर अंकुश लगाने में विफल रहने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कड़ी कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष को अपने पद से हटा दिया है। मेहसौल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर फेराज हुसैन को एसपी अमित रंजन ने लाइन हाजिर कर दिया है, जबकि उनकी जगह थाना संचालन की जिम्मेदारी 2018 बैच के सब-इंस्पेक्टर मो. असदुल्लाह को सौंपी गई है। इसकी जानकारी देते हुए एसपी ने बताया है कि मेहसौल क्षेत्र में लगातार अपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई थी। खासकर बाइक चोरी जैसी घटनाएं काफी तेजी से बढ़ी थी। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मेहसौल क्षेत्र में सर्वाधिक बाइक चोरी की घटनाएं हुई है। मगर, बरामदगी न के बराबर हुई है। बाइक चोरी की घटनाओं ने पुलिस-प्रशासन की चिंता बढ़ा दी थी। लगातार मिल रही शिकायतों और घटनाओं के स...