नई दिल्ली, अगस्त 8 -- आज हम जिस फिल्म के बारे में बात करने जा रहे हैं उसकी कहानी पहले ही दृश्य से दर्शकों को अपनी गिरफ्त में ले लेती है। एक बड़े कॉर्पोरेट हाउस के बॉस की लाश ऑफिस के वॉशरूम में मिलती है। सस्पेंस की परतें धीरे-धीरे खुलती जाती हैं और हर कोना खून की साजिश का सबूत बनकर सामने आता है। कहानी ऐसे-ऐसे मोड़ लेती है कि रोंगटे खड़े हो जाते हैं और जैसे ही आप संभलते हैं, कैमरा आपको एक नए रहस्य की तरफ खींच ले जाता है। इस रोमांचक फिल्म का नाम है 'गोलाम', जिसका निर्देशन सैम्बज ने किया है। फिल्म में रंजीत सजीव एसपी संदीप कृष्ण की भूमिका निभा रहे हैं, जो शुरुआत में सामान्य लगने वाले हादसे के पीछे छिपी सच्चाई की जांच करते हैं। निर्देशक ने परिचित पात्रों के बीच शक का ऐसा जाल बुना है कि हर शक किसी नए संदिग्ध की ओर इशारा करने लगता है। फिल्म को औ...