नैनीताल, अगस्त 14 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल फ्लैट्स मैदान में जिला खेल कार्यालय की ओर से गुरुवार को क्रॉस कंट्री दौड़ कराई गई। जिसमें अलग-अलग आयु वर्ग में सुमित, आरती, आयुष और बीना अव्वल रहे। क्रॉस कंट्री दौड़ मस्जिद तिराहे से शुरू होकर अपर माल रोड होते हुए मल्लीताल रिक्शा स्टैंड पर समाप्त हुई। अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी नरेंद्र बिष्ट ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पालिका के अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा ने खिलाड़ियों को मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। क्रॉस कंट्री दौड़ में 54 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। अंडर 16 बालक वर्ग में सुमित आर्य प्रथम, संजय पांडेय द्वितीय, रोहित आर्य तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में आरती प्रथम, लावण्या रावत द्वितीय, अर्पिता आर्या तृतीय रहीं। ओपन पुरुष वर्ग में आयुष...