पटना, जुलाई 16 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बॉलीवुड अभिनेता क्रांति प्रकाश झा और अभिनेत्री नीतू चंद्रा को राज्य स्तरीय स्वीप (सिस्टमेटिक वोटरर्स एजुकेशन एंड इलेक्ट्रॉल पार्टिसिपेशन) आईकॉन नामित किया गया है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बॉलीवुड के दोनों कलाकार पूरे बिहार में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। बुधवार को निर्वाचन विभाग ने इन्हें स्वीप आईकॉन नामित करने की जानकारी दी। निर्वाचन विभाग के अनुसार, दोनों कलाकारों को नामित करना मतदाता जागरूकता पर आधारित स्वीप अभियान को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। क्रांति प्रकाश झा एवं नीतू चंद्रा राज्य में मतदाता शिक्षा और जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। दोनों हस्तियां स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को चुनाव प्रक्रि...