सहारनपुर, मई 11 -- देवबंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को 10 मई 1857 की क्रांति के उपलक्ष्य में संगोष्ठी व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें बीए प्रथम वर्ष की छात्रा राखी, एमए द्वितीय वर्ष की खुशी और बीए प्रथम वर्ष से प्रिंस व एमए प्रथम वर्ष की रजिया अव्वल रहे। प्राचार्य डॉ. अतुल शर्मा ने कहा कि 1857 की क्रांति का आगाज 10 मई को मेरठ से प्रारंभ हुआ था। डॉ. अजय कुमार ने 1857 की क्रांति के नायकों तांत्या टोपे, रानी लक्ष्मीबाई और मंगल पांडेय की स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका से छात्रों को अवगत कराया। संचालन डॉ. टीना ने किया। इस मौके पर डॉ. मोहम्मद आरिफ, डॉ. समता तोमर, डॉ. कुसुमलता, डॉ. विनित कुमार, राकेश कुमार, विश्वास चंद शर्मा, लोकेश शर्मा, प्रमोद और राजीव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...