बोकारो, अगस्त 10 -- क्रांति दिवस के अवसर पर शनिवार को बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक ने नया मोड़ से मजदूर जुलूस के अलावा एडीएम बिल्डिंग पर प्रदर्शन कर सेल प्रबंधन को चेतावनी दिया। जिसमें सेल बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों का आधा अधूरा वेतन पुनरीक्षण, बोनस फॉर्मूला में बदलाव,ठेका मजदूरों को जॉब की गारंटी, सेवानिवृत कर्मचारियों को डी टाईप व सीडी टाईप क्वार्टर की लाइसेंसिंग व लाइसेंस को लीज़ में कन्वर्ट करने के साथ अन्य समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा सेल व बोकारो स्टील स्टील प्लांट के कर्मचारियों का वेतन पुनरीक्षण 8 वर्षों से अधिक से लंबित है। एमओयू होने के बाद भी 39 माह का एरियर एवं 58 माह के पर्क्स एरिअर का भुगतान नहीं करना व ग्रेच्युटी सीलिंग का एक तरफा फैसला वापस लेना कारखाना हित के वि...