बागपत, मई 11 -- प्रथम जंग-ए-आजादी की 168वीं बरसी पर बिजरौल गांव के शहीद स्थल पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अमर शहीद बाबा शाहमल सिंह मावी की जन्मस्थली बिजरौल गांव में शहीद स्थल पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में क्रांतिकारियों के वंशज, परिवार के सदस्यों, गणमान्यों ने महान क्रांतिकारियों को शत-शत नमन कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पहली जंग-ए-आजादी (सन् 1857) में क्षेत्र में क्रांति की मशाल थामने वाले बाबा शाहमल 18 जुलाई 1857 को बड़का के जंगलों में अंग्रेजों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। इस वजह से निर्णय लिया गया कि 18 जुलाई तक अलग-अलग दिवसों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। बाबा शाहमल सिंह के वंशज और थांबे चौधरी यशपाल सिंह ने कहा कि हम सभी को प्रयास करना चाहिए कि आने वाली प...