मुजफ्फर नगर, नवम्बर 20 -- क्रांतिसेना जिलाध्यक्ष मुकेश त्यागी व महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी के नेतृत्व कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध डीएम कार्यालय पर नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि गत 12 अक्टूबर को पालिका कर्मचारियों ने ठेकेदार से मिलकर कंपनी बाग के एक दर्जन से अधिक हरे भरे और फलदार वृक्षों को अवैध रूप से कटवा दिया। उन्होंने पालिका में बड़े पैमाने पर व्याप्त भ्रष्टाचार का आरोप लगाया कि पालिका प्रशासन द्वारा सफाई के लिए निर्धारित कंपनी सफाई कर्मचारियों के पीएफ की रकम को हड़पने की कोशिश कर रही है। ज्ञापन में चेतावनी दी यदि कंपनी बाग से पेड़ काटने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तथा सफाई कर्मचारियों को उपरोक्त कंपनी से पीएफ की रकम नहीं दिलवाई गई तो पार्टी कार्यकर्ता बड़े आंदोलन के लिए ब...