बलिया, सितम्बर 18 -- बलिया। आदिवासी क्रांतिवीर अमर शहीद गोंडवाना राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के 169वें शहादत दिवस पर गुरुवार को आल इंडिया गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) की ओर से टाउन हाल बापू भवन से जुलूस निकाला गया। डीएम कार्यालय पहुंचकर धरना-सभा की। जिले में आदिवासी जनजाति छात्रावास की स्थापना, जनजाति छात्रों को साइकिल और छात्रवृत्ति, खरवार का जनजाति प्रमाण-पत्र जारी करने की मांग से सम्बंधित मुख्यमंत्री को डीएम को संबोधित पत्रक सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। अध्यक्षता गोंड महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनिवास गोंड ने की। मुख्य वक्ता पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक नागेन्द्र बहादुर सिंह 'झुन्नू ने कहा कि गोंडवाना आदिवासी क्रांतिकारियों का इतिहास गौरवशाली रहा है। आजादी की लड़ाई के दौरान अंग्रेजों ने तमाम क्रांतिकारियों को गोली ...