लखनऊ, मई 18 -- लखनऊ, कार्यालय संवादादता आकांक्षा थियेटर आर्ट्स और श्रद्धा मानव सेवा कल्याण समिति की ओर से राम प्रसाद बिस्मिल नाटक का मंचन किया गया। डीएवी पीजी कालेज में मंचित हुए नाटक में शहीद राम प्रसाद बिस्मिल के जज्बे को दिखाया गया। निर्देशन आनन्द प्रकाश शर्मा का था। नाटक में दिखाया गया आजादी के लिए क्रान्तिकारियों ने जो कदम उठाये और जो बलिदान दिये उसे सुनकर आज भी हर भारतीय का दिल जोश से भर जाता है। नाटक में उन सभी घटनाओं को दिखाया गया जो क्रान्तिाकारियों ने अंजाम दी। काकोरी काण्ड में बिस्मिल ने अपने साथियों के साथ योजना बनाकर काकोरी ट्रेन लूट को भी दिखाया गया। बिस्मिल और उनके साथी शहीद होकर भारत माता को आजाद करा गये। मंच पर मोहित यादव, सौरभ सिंह, सचिन कुमार शाक्य, ताकिर इकबाल और आर्पित श्रीवास्तव आदि कलाकारों ने अभिनय किया।

हिंदी हिन...