मेरठ, अगस्त 15 -- दौराला। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के तत्वावधान में दौराला स्थित तिरंगा चौराहा पर गुरुवार को 14 वर्षीय महान क्रांतिकारी रामचंद्र विद्यार्थी की पुण्यतिथि मनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम उपाध्याय ने की और संचालन प्रदीप भारद्वाज ने किया। पुरुषोत्तम उपाध्याय ने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि ऐसे सभी गुमनाम क्रांतिकारियों को पाठ्य पुस्तकों में स्थान दिया जाना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन प्रतीक भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम में मुकेश चौधरी, बाबूराम प्रजापति, टिंकू प्रजापति, अरुण प्रजापति, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, अनुराग प्रजापति, सचिन, सुनील, राजन वाल्मीकि, प्रदुमन जैन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...