मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। छोटी सरैयागंज नवयुवक समिति ट्रस्ट सभागार में बुधवार की शाम शेरे बिहार क्रांतिकारी योगेन्द्र शुक्ल का 52वां स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एक सेमिनार का भी आयोजन हुआ, जिसमें शहर के वर्तमान हालात पर लोगों ने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश केजरीवाल ने की। संचालन अरुण कुमार शुक्ल ने किया। अरुण शुक्ल ने कहा कि मोतीझील ओवरब्रिज का नामकरण योगेन्द्र शुक्ल के नाम से किया जाना चाहिए। यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पूर्व नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि योगेन्द्र शुक्ल ने देश की आजादी के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। उन्होंने कहा शहर कैसे बेहतर और व्यवस्थित हो इसपर मंथन करने की जरुरत है। इसके लिए शहर में जल्द ही एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। सहारा इंडिया के मंडल...