वाराणसी, जून 22 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। मातृभूमि सेवा संस्था की ओर से 2026 में प्रकाशित होने वाले क्रांतिकारी पंचांग में वाराणसी के विस्मृत जननायक शहीद बाबू जगत सिंह का जीवन वित्त शामिल किया जाएगा। प्रथम दो पृष्ठों में उनकी भारतीय स्वतंत्रता की अनकही गाथा से देशवासियों को परिचित कराया जाएगा। यह जानकारी संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय सचिव राकेश कुमार ने दी। वह रविवार को लहुराबीर के समीप बाबू जगत सिंह कोठी में मातृभूमि सेवा संस्था एवं बाबू जगत सिंह शोध समिति की ओर से आयोजित काशी के विस्मृत क्रांतिकारी मणिन्द्रनाथ बनर्जी बलिदान दिवस संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि थे। राकेश कुमार ने कहा कि आजादी के लिए 20 जून 1934 को शहीद होने वाले क्रांतिकारी मणिन्द्रनाथ बनर्जी का जन्म वाराणसी के पांडेयघाट में 13 जनवरी 1909 को सुनैना देवी और ताराचंद बन...