मेरठ, नवम्बर 24 -- क्रांतिनायक धन सिंह कोतवाल शोध संस्थान की ओर से रविवार को धन सिंह कोतवाल जन्मोत्सव सप्ताह कार्यक्रम के तहत पदयात्रा का आयोजन किया। मुख्य अतिथि मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने यात्रा को रवाना किया। उन्होंने कहा क्रांतिकारी कोतवाल धनसिंह के योगदान को देश हमेशा याद करेगा। मेयर ने इस पदयात्रा को जनयात्रा का नाम दिया। पदयात्रा का शुभारंभ धन सिंह कोतवाल की प्रतिमा साकेत चौराहे से प्रारंभ होकर अंबेडकर चौक, पूर्वी कचहरी मार्ग होते हुए ईव्ज चौराहा, खैरनगर चौराहा, जली कोठी से शहीद स्मारक पर धन सिंह कोतवाल की प्रतिमा पर पहुंचकर संपन्न हुई। अध्यक्षता राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत सिंह कपूर, धन सिंह कोतवाल शोध संस्थान अध्यक्ष तस्वीर सिंह चपराना ने की। यात्रा में प्रो देवेश चंद शर्मा, पूर्व डीएसपी बले सिंह, डॉ अशोक चौधरी, सत्येंद्र भड़ा...