लखनऊ, अगस्त 7 -- लखनऊ, संवाददाता। काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष पर शहीद क्रांतिकारियों के परिवारीजनों के सम्मान समारोह पर मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले शहीद जांबाजों को पूरा देश नमन करता है। उनकी शहादत पर लोगों के सिर झुकते हैं। ऐसे वीर जांबाजों से आज की युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए जिन्होंने देश के लिए अपने परिवार और सपनों की कुर्बानियां दे दीं। उनमें देश के लिए जीने का जज्बा था। लखनऊ शहीद क्रांतिकारी शताब्दी आयोजन समिति की ओर से कानपुर रोड स्थित सीएमएस में काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित नाटक सरफरोशी की तमन्ना का मंचन हुआ। कार्यक्रम में काकोरी कांड में शहीद हुए क्रांतिकारियों के परिवारीजनों को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल ने सम्म...