गढ़वा, मई 21 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। क्रांतिकारी किसान मजदूर यूनियन द्वारा मंगलवार को अपनी मांगों के समर्थन में समाहरणलय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान संगठन से जुड़े लोगों ने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। उसके बाद डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांगपत्र सौंपा। मांगपत्र में किसान, मजदूर, बेरोजगार के विस्थापन की समस्या का निदान करने, जल, जंगल जमीन पर्यावरण बचाने के लिए पहल करने की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि गैरमजरूआ, भूदान, बंदोबस्ती द्वारा जो गरीब किसानों को भूमि प्राप्त हुई थी उस भूमि को रघुवर सरकार के समय भूमि बैंक बनाकर लूट लिया गया था। उक्त जमीन का रसीद निर्गत करना बंद कर दिया गया है। वर्तमान सरकार ने अपने घोषणा पत्र में भूमि बैंक को रद्द करने की बात कही थी। रसीद निर्गत करने का आश्वासन दिया गया था। मगर अभी तक यह कार्य ...