हाजीपुर, अगस्त 15 -- सहदेई बुजुर्ग। सं.सू देश को आजाद कराने में सब कुछ न्योछावर करने वाले भले ही इतिहास के पन्नों में ओझल हो गए हैं, लेकिन वह अभी भी लोगों के जेहन में जिंदा हैं। क्रांतिकारियों के गढ़ माने जाने वाले सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के पोहियार बुजुर्ग गांव के अमर शहीद बहादुर देशभक्त अंग्रजों से लोहा लेने वाले उन क्रांतिकारियों के गांव में उनके याद में अब तक कोई कार्य नहीं हुए। सरदार हरवंश सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, उदय नारायण सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मदनेश प्रसाद सिंह समेत अन्य क्रांतिकारियों को जन्म देने वाले पोहियार बुजुर्ग गांव में उन विभूतियों के याद रखने के लिए न तो कोई स्मारक बनाया गया और न ही यहां पर कोई संस्थान बना। पोहियार बुजुर्ग निवासी डा. लौलिन सिंह के पुत्र सरदार हरवंश सिंह अपने गांव के साथी उचित नारायण सिंह क...