सासाराम, जून 27 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। पुराने शाहाबाद जिले के दक्षिणी हिस्से में रहने वाले लोगों ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अपनी बड़ी आहूति दी थी, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उससे नई पीढ़ी अनभिज्ञ है। शाहाबाद महोत्सव आयोजन समिति सामाजिक सरोकार रखने वाले लोगों के सहयोग से ऐसे महापुरुषों के त्याग और बलिदान को पटल पर लाएगी। ताकि नई पीढ़ी उनसे रुबरु होकर शिक्षा ग्रहण करे। उक्त बातें समिति संयोजक अखिलेश कुमार ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 के प्रमुख क्रांतिकारी शहीद सरनाम सिंह के पैतृक गांव नावाडीह भ्रमण करने के बाद शुक्रवार को कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...