एटा, अगस्त 8 -- स्वतंत्रता संग्राम के गौरवपूर्ण इतिहास में "काकोरी ट्रेन एक्शन" महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक अध्याय है। इस घटना के शताब्दी वर्ष के समापन के उपलक्ष्य में जनपद के विभिन्न विकासखंडों एवं प्रमुख स्थलों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिले के प्रत्येक विकासखंड में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। डीएम प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि रामप्रसाद 'बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह एवं राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी जैसे महान क्रांतिकारियों का साहस और बलिदान आज भी युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करता है। विकासखंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों, स्थानीय लोगों, जनसामानय को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के समापन पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के द्वारा किए गए कार्यों पर जानकारी दी गई। जनपदवासियों को काकोरी का...