सोनभद्र, अप्रैल 28 -- डाला, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय चौकी क्षेत्र स्थित एक क्रशर पर दस माह पूर्व हुए पति की मौत के मामले में चोपन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरु कर दी है। पुलिस ने यह कार्रवाई मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सोनभद्र के आदेश पर की है। हाथीनाला थाना क्षेत्र के बेलहत्थी गांव निवासी पीड़िता फुलवंती पत्नी स्व. जगबन्धन ने न्यायालय को पत्र देकर बताया कि मेरे पति जगबन्धन 21 जून को मजदूरी करने के लिये सोनांचल स्टोन क्रशर प्लांट स्थित डाला बारी थाना चोपन गए थे। क्रशर के मालिक राजेश जायसवाल पुत्र कैलाश चन्द गुप्ता निवासी-9/471-सी नई बस्ती पाण्डेयपुर थाना कैंट वाराणसी हैं। उसी दिन शाम पांच बजे के करीब क्रशर के बेल्ट में फंसकर मेरे पति जगबन्धन की मृत्यु हो गई। 22 जून को मेरे साथ मौजूद अस्पताल में अन्य लोगों के कहने व पुलि...