लातेहार, मई 22 -- चंदवा, प्रतिनिधि। लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुनि सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार की अगुवाई में चंदवा पुलिस की टीम ने विशेष छापामारी अभियान चलाकर चंदवा थाना कांड संख्या 106/25 के अभियुक्त अनुज गंझु, पिता स्व. शर्मा गंझु को थाना क्षेत्र के माल्हन पंचायत अंतर्गत केकराही गांव स्थित घर से गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई के बाद लातेहार मंडल कारा भेज दिया। पुलिस ने बताया कि बीते 4 अप्रैल को थाना क्षेत्र अंतर्गत हड़गड़वा स्थित संतोष कंस्ट्रक्शन के क्रशर में गोली बारी एवं फिरोज अहमद के ईंट भट्ठे में मुंशी को गोली मारने की घटना में अनुज की संलिप्तता थी, अनुज के विरुद्ध आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज था। मामले में कांड के मुख्य अभियुक्त संतोष उरांव उर्फ सूर्या कुजूर उर्फ तूफान जी समेत ती...