रांची, जुलाई 4 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बनादाग स्थित क्रशर मेगा प्लांट से लगभग 50 लाख रुपये की संपत्ति गायब करने का मामला प्रकाश में आया है। गायब संपत्ति में एक प्राइमरी, एक सेकेंडरी मशीन,100 एचपी का दो मोटर, बेल्ट सहित अन्य मशीन शामिल है। इस मामले में मालिक विनोद कुमार ने जयकिशोर पांडेय सहित अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी के अनुसार, छह माह से रांची के पुंदाग चापूटोला निवासी जयकिशोर पांडेय भाड़े पर क्रशर चला रहा था। ज्ञात हो कि क्रशर को तीन पार्टनर विनोद कुमार और दो अन्य मिलकर क्रशर चला रहे थे। 12 जनवरी को तीनों ने क्रशर को भाड़ा पर दे दिया जिसकी लीज 10 जुलाई को समाप्त हो रही है। थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...