कोडरमा, मार्च 13 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र अंतर्गत ताराटांड में बुधवार अलसुबह एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान दारको टूड्डू भेलवाघाटी,जिला गिरिडीह निवासी के रूप में की गई है। मृतक क्रशर मील में मजदूरी का काम करता था। मृतक का पैर कटा हुआ था। इससे आशंका जताई गई है कि मजदूर का क्रशर मशीन में फंसने से मौत हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक क्रशर में मजदूरी का काम करता था। इसी दौरान रात में क्रशर मशीन चलाने के दौरान मशीन में फंसने से युवक की मौत हो गई। सुबह ग्रामीणों ने मजदूर का शव देखकर घटना की सूचना थाना को दी। थाना प्रभारी ओम प्रकाश घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जबकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने कहा कि मामले की जांच जारी है। इधर घटन...