पाकुड़, नवम्बर 2 -- पाकुड़। बेलपहाड़ी मौजा स्थित पत्थर खदान में बीते दिनों क्रशर संचालक और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प मामले में पुलिस ने गिरफ्तार दो आरोपियों को जेल भेज दिया। इसको लेकर अपने कार्यालय कक्ष में एसडीपीओ डीएन आजाद ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों बेलपहाड़ी स्थित पत्थर खदान में हेवी विस्फोट से ग्रामीणों के घरों में हुई क्षति के बाद विरोध दर्ज कराने आये स्थानीय ग्रामीणों के साथ क्रशर संचालक अजहर इस्लाम व उनके सहयोगीयों ने ग्रामीणों को गाली गलौज करते हुये जान मारने की नियत से मारपीट कर जख्मी कर दिया और हथियार से फायरिंग करने लगे थे। इस मामले में गांव के मनोहर यादव ने अजहर इस्लाम सहित 10 नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया कराया था। इसी कांड के उद्भेदन के लिए एसपी के निर्देश पर एस...