साहिबगंज, मई 21 -- मंडरो। मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के भूताहा मौजा में मेसर्स तारकेश्वर जायसवाल के बंद क्रशर प्लांट में 11-12 मई की रात को हुए चोरी के मामले का मिर्जाचौकी थाना पुलिस ने उद्भभेन कर लेने का दावा किया है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है । केस के अनुसंधानकर्ता आफताब अंसारी ने बताया कि इस मामले में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला के फरक्का थाना क्षेत्र के अनारुल मोमिन ,बड़हरवा थाना क्षेत्र के दाउद आलम एवं कोटालपोखर थाना क्षेत्र के फैयाजुद्धीन व अनसर आलम को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। घटना में चार मोबाइल सहित चोरी का सामान ढोने वाले पिकअप वैन को भी जब्त कर लिया गया है।थाना प्रभारी रुपेश कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने आठ अन्य लोगों का नाम भी बता...