मिर्जापुर, अक्टूबर 29 -- राजगढ़। चुनार कोतवाली क्षेत्र के गोल्हनपुर गांव स्थित क्रशर प्लांट पर हाइवा से कुचलकर चौकीदार की मौत हो गई। घटना के बाद चालक और मौजूद अन्य कर्मी भाग निकले। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सक्तेशगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के गोल्हनपुर गांव निवासी 45 वर्षीय रामलखन पुत्र पुनवासी चौकीदार थे। गांव के पहाड़ी पर स्थित एक क्रशर प्लांट पर चौकीदारी करते थे। रात वह प्लांट पर गए थे। उसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी हाइवा से कुचलकर मौत हो गई। मृत चौकीदार के पुत्र संदीप ने बताया कि पिता प्रतिदिन की तरह क्रशर प्लांट पर काम करने गए थे। प्लांट पर गिट्टी लोड करने के लिए हाइवा को चालक बैक कर रहा था। बैक करते समय चालक ने हाइवा से पिता को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर जब हम लोग पहुंचे ...