गढ़वा, मई 2 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। क्रशर प्लांट की कटिंग के काम में लगे मजदूर की गुरुवार को हादसे में मौत हो गई। मजदूर 22 वर्षीय धीरज कुमार पिता रामप्रवेश साहनी बिहार के समस्तीपुर जिलांतर्गत ताजपुर थाना क्षेत्र के दरबा गांव का निवासी था। यह हादसा उस वक्त हुआ जब प्लांट में कटिंग कार्य जारी था, जबकि एक मई को मजदूर दिवस पर सरकारी अवकाश घोषित था। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्लांट में हो रही कटिंग के दौरान सभी मजदूरों का गेट पास बनाकर सीआइएसएफ की मौजूदगी में काम कराया जा रहा था। मजदूर धीरज सेफ्टी बेल्ट लगाकर कार्य कर रहा था तभी लोहे का एंगल टूटने से उसका सेफ्टी बेल्ट खुल गया। उससे वह 40 फीट ऊपर से नीचे गिर गया। उससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मजदूर काफी आक्रोशित थे। उसके साथ में काम कर रहे मृतक मजदूर के भाई ने स्थानीय थाना में संवेद...