जौनपुर, अक्टूबर 31 -- जौनपुर, संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को धान क्रय कार्य में लगाए गए कार्मिकों को प्रशिक्षण देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। डीएम डॉ.दिनेश चंद्र के निर्देश पर आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान ने की। उन्होंने ने धान क्रय में लगाए गए कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि शुक्रवार तक सभी लोग ई-पॉप मशीन प्राप्त कर लें। सभी धान क्रय केन्द्रों पर हैण्डलिंग, परिवहन ठेकेदारों द्वारा योगदान कर लिया जाए। जिन केन्द्रों पर ठेकेदारों की तैनाती नहीं है, उन पर तैनाती शीघ्र पूर्ण करवा ली जाए। किसान पंजीकरण में प्रगति लायें तथा क्रय केन्द्रों पर धान खरीद से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण कराते हुए एक नवम्बर से नियमानुसा...