रुद्रपुर, अक्टूबर 6 -- किच्छा, संवाददाता। यूसीएफ के क्रय केन्द्रों पर धान की तौल शुरू न होने से गुस्साए किसानों ने सोमवार को प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वहीं, आरएफसी के चार कांटों पर केवल 600 कुंतल धान तौला गया, जबकि मंडी में किसानों के पास तीन से चार हजार कुंतल धान पड़ा है। धान खरीदने के लिए नई मंडी समिति में 10 सरकारी क्रय केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें छह यूसीएफ संस्था और चार क्षेत्रीय खाद्य निगम (आरएफसी) के हैं। प्रशासन ने तीन अक्तूबर से धान तौल शुरू करने का दावा किया था, लेकिन चार दिन बीत जाने के बावजूद यूसीएफ के क्रय विक्रय केंद्रों पर तौल शुरू नहीं हो पाई। इस कारण किसान बड़ी मात्रा में धान लेकर सरकारी कांटों पर पहुंचे हुए हैं, लेकिन तौल न होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को किसानों ने ध...