शामली, अक्टूबर 14 -- शामली। जिले में धान क्रय केन्द सूने पडे है और हरियाणा की मंडियों में यूपी से अपना धान बेचने के लिए जा रहें किसानों की संख्या लगातार सडकों पर बढती जा रही है। स्थिति यह है कि दो केंद्रों में से कैराना धान क्रय केंद्र पर मात्र चार किसानों से अब तक केवल 63.3 कुंतल धान की खरीद हुई है। वहीं दूसरा केंद्र जो थानाभवन में विभाग द्वारा खोला गया है वह अब तक पूरी तरह खाली पड़ा है और वहां एक भी किसान धान बेचने नहीं पहुंचा है। विभाग द्वारा कैराना और थानाभवन में धान क्रय के लिए दो केंद्र स्थापित किए गए हैं। शासन ने जिले के लिए कुल 500 मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके बावजूद किसानों का सरकारी खरीद में रुझान नहीं दिख रहा है। विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अब तक जिले में 50 से भी कम किसानों ने धान बेचने के लिए अपना पंज...