बिजनौर, नवम्बर 7 -- धान क्रय केंद्रों पर तौल न होने से नाराज भाकियू अराजनीतिक जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने तहसील और थानों में धान भरने की चेतावनी दी है। शुक्रवार को डीएम कार्यालय पहुंचे जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने वहां मौजूद डीएम प्रतिनिधि अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रिंस कुमार को पत्र सौंपकर बताया कि जनपद में धान क्रय केद्रों पर धान ना उठने की वजह से तौल नहीं हो रही है। जिसकी वजह से किसानों को इधर-उधर कम दामों पर अपना धान बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है। जिला अध्यक्ष नितिन सिरोही ने कहा कि अगर जल्द ही क्रय केंद्रों पर तौल सुचारू नहीं होती हैं तो किसानों के धान को तहसील और थानों में भरकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होंगी। जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने बताया कि गुरुवार को कोतवाली देहात, पैदा और नगीना मंडी में खुले धान केंद...