देवरिया, मार्च 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। किसानों का गेहूं खरीदने को क्रय केन्द्र तैयार हो गये हैं। जिले में गेहूं खरीदने को 89 क्रय केंद्र बनाये गये हैं। इस साल 2425 रुपए कुंतल किसानों का गेहूं खरीदा जाएगा। गेहूं की खरीद करने को 960 गांठ बोरा उपलब्ध हो गया है। गेहूं की खरीदारी 15 जून तक की जायेगी। हालांकि गेहूं की कटाई अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू होगी। जिले में किसानों का गेहूं खरीदने को क्रय केन्द्र तैयार हो गये है, उन्हे किसानों के आने का इंतजार है। इस बार सरकारी दर पर गेहूं की खरीदारी करने को खाद्य विभाग द्वारा कुल 89 क्रय केन्द्र बनाये गये हैं। क्रय केन्द्रों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकती है। गेहूं का समर्थन मूल्य भी 150 रूपये कुंतल बढ़ाकर 2425 रूपया कुंतल कर दिया गया है। शासन के निर्देश पर सोमवार से गेहूं खरीद शुरू हो गया, य...