संभल, सितम्बर 24 -- संभल। जनपद की मंडियों में इन दिनों कुछ अलग ही नज़ारा देखने को मिल रहा है। धान की सरकारी खरीद भले ही 1 अक्टूबर से शुरू होनी है, लेकिन किसानों की बेचैनी और उम्मीदों की फसल पहले ही मंडी में लहलहाने लगी है। मंडी समिति परिसर और उसके आसपास 500 मीटर तक ट्रैक्टर ट्रालियों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। किसानों का कहना है कि सरकारी क्रय केंद्रों की शुरुआत से पहले ही वे अपनी उपज को लेकर मंडियों में पहुंच गए हैं, ताकि उन्हें समय रहते अच्छा मूल्य मिल सके। लेकिन जब सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई है, तो ये ट्रालियां कहाँ जा रही हैं? जवाब है - प्राइवेट आढ़तें, जहां किसानों ने मजबूरी में अपने धान की ढुलाई शुरू कर दी है। भीषण गर्मी और उमस के बावजूद किसान ट्रालियों में दिन-रात मंडी के बाहर डटे हुए हैं। कुछ ट्रालियों में पूरा परिवार बैठ...