बस्ती, नवम्बर 30 -- बस्ती। डिप्टी आरमओ विपिन कुमार राय ने निरीक्षण के दौरान पीसीएफ और पीसीयू क्रय केंद्र बंद मिलने को लेकर जिला प्रंबधक कैलाशनाथ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। विभाग में जिला प्रबंधक को क्रय केंद्र बंद मिलने के मामले में नोटिस मिलने पर क्रय केंद्र प्रभारियों में हड़कंप है। विभागीय अधिकारियों का कहना है केंद्रों पर खरीद की गति बढ़ाने को लेकर अधिकारी केंद्रों पर खरीद की रफ्तार बढ़ाने के लिए परेशान हैं। डिप्टी आरमएओ विपिन कुमार ने बताया केद्रों के रूटीन निरीक्षण के दौरान बानपुर में संचालित पीसीएफ और जगन्नाथपुर कुदरहा में संचालित पीसीयू का क्रय केंद्र पर ताला लटकता मिला। इस मामले में जिला प्रबंधक को नोटिस जारी कर जबाव मांगा है। विभागीय अधिकारियों का कहना है क्रय प्रभारियों की लापरवाही के चलते धान खरीद में गिरावाट हो रही है। ...