पीलीभीत, दिसम्बर 18 -- पीलीभीत/ दियोरियाकला। गन्ना क्रय केंद्र पर हुई घटतौली के मामले में सचिव की तहरीर पर बीसलपुर कोतवाली में क्रय केंद्र प्रभारी और सुपरवाइजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बीते दिवस भाजपा विधायक ने पहुंच कर गड़बड़ी पकड़ी थी। सहकारी गन्ना विकास समिति बीसलपुर के सचिव राजेश कुमार ने बीसलपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि वह बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा के साथ एलएच शुगर फैक्ट्री पीलीभीत के गन्ना क्रय केंद्र दियोरिया कला में निरीक्षण करने गए। निरीक्षण के समय तौल लिपिक कमल कुमार पुत्र श्री राम निवासी ग्राम जमुनिया थाना माधोटांडा का केंद्र दियोरिया कला प्रथम पर था। केंद्र पर वह खुद मौजूद भी थे। निरीक्षण के समय तौल लिपिक द्वारा कांटा बांट करने को कहा गया। उनके द्वारा जांच कार्य में सहयोग नहीं किया गया। जिस...